Maharashtra Letter Case: Shivsena का आरोप, Saamna में BJP पर लगाया साजिश का आरोप | वनइंडिया हिंदी

2021-03-22 1,119

The letter of former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh has created panic in Maharashtra politics. The BJP is constantly attacking the Shiv Sena government for this and is demanding Anil Deshmukh's resignation. Here, Shiv Sena has written an editorial in its mouthpiece Saamana, taking a dig at the BJP. Shiv Sena wrote on Monday in its mouthpiece Saamana that someone is using Parambir Singh to trouble the government?

पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के पत्र ने महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली मचा दी है। इसे लेकर बीजेपी लगातार शिवसेना सरकार पर हमलावर है और अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रही है। इधर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी को आड़े हाथ लिए एक संपादकीय लिखा है।परमबीर के आरोपों पर शिवसेना ने पलटवार किया है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में सोमवार को लिखा कि सरकार को परेशानी में डालने के लिए परमबीर सिंह का कोई इस्तेमाल कर रहा है क्या?

#AnilDeshmukh #Maharashtra

Videos similaires